भंकस मारता है खालीपीली


 



हरिभाऊ खड़ीकर ताजा अख़बार हाथ में लिए सीधे बाबूराव हड़के के घर पहुंचे । लाख मेसेज बाजार में घूम रहे हैं कि दोस्त आपसी राजनितिक बहसों से बचें लेकिन दिल में जब तूफान उठे तो कोई क्या कर सकता हैं ! सामने पड़ते ही बोले -  “कोई बात तो हो कायदे की, चुनाव हैं तो कायदे से मुद्दे हों जनता के बीच । पार्टियों के काम हों, सोच और विचारधारा हो । किया धरा सामने रख कर बहसें हों । लेकिन ये क्या बोलियाँ लग रहीं हैं बढ़ चढ़ कर ! मानों लोकतंत्र नीलामी पर चढ़ा है । कहते हैं पर्व है लोकतंत्र का और हर जगह चीरहरण दिखायी देता है ! माना कि ज्ञानियों ने कहा है कि मुफ्त में कुछ नहीं मिलता है । हर चीज की कीमत चुकाना पड़ती है । लेकिन बता दो नेताओं को कि ज्ञानियों का मतलब वोट से कतई नहीं था । जब आस लगी घटने तो रेवड़ियाँ लगी बंटने । गलत बात है ये, एक गलत प्रवृत्ति है । “

“अरे इसमें मैं क्या करूँ खड़ीकर साहेब, मैंने थोड़ी बोला है नेतों को कि ऐसा बोलो करके । कायको झमेला करते तुम ! देने वाला राजी, लेने वाला राजी तो अपुन को कायको राड़ा करने का ! देने वाला खुद जानता है कि लेने वाला वोट दे देगा इसकी कोई गारंटी नहीं है फिर भी देता है ना ?  गलतफहमी चुनाव की जान होती है । जिसकी जमानत जप्त होना है वो भी काउंटिंग के पहले तलक सीना तान के घूमता के नहीं ? आप तो मजे लो भाऊ और खुश रहो मस्त क्या ।“ बाबूराव हड़के ने बात को हवा नहीं दी ।

“ऐसा कैसा मस्त रहो हड़के !! घर घर छोकरा लोग खाली बैठे हैं हाथ पे हाथ धर के । किधर भी काम नहीं उनको । उनकी भूख, गरीबी और बेकारी का मजाक नहीं है ये ! नौकरी मांगने को गए थे, डंडे खा कर लौटे  राजधानी से वो लोग । पता है उनके पोट दुःख रहे हैं अभी तलक और कोई पार्टीबाज ठंडी पट्टियाँ रखने को नहीं आया । दूसरी पार्टी वाला भी कोई नहीं आया !” बाबूराव ने हरिभाऊ खड़ीकर को आधा गिलास ठंडा पानी दिया । बोले – “गुस्सा नको भाऊ । कोई देख लेगा तो देशभक्ति पर उतर जाते लोग । फिर कोई सुनवाई नहीं है, ना थाने में और ना कोरट में । चलो उधर गार्डन में चलते हैं, अर्धा अर्धा कोप चा पियेंगे ।“

गार्डन में केमरा और माइक वाले ‘स्टोरी’ कर रहे थे । देखते ही हरिभाऊ खड़ीकर के मुँह में घुसे, पूछा – “चुनाव होने वाले हैं आप किस पर भरोसा करते हैं ? इस पार्टी पर या उस पार्टी पर ?”  लेकिन हरिभाऊ कुछ नहीं बोले और तमतमा कर मुँह फेर लिया । लेकिन इस वक्त मिडिया सिस्टम का नया जंवाई है, वह अड़ गया, - “देखिये जी आपको बताना पड़ेगा कि आप किस पर भरोसा करते हैं ... इस पार्टी पर या उस पार्टी पर ?”

“दोनों पर नहीं ।“ हरिभाऊ खड़ीकर भड़क कर बोले ।

“क्यों नहीं ! आपको किसी एक पर भरोसा करना पड़ेगा । ... गुस्से की क्या बात है ! ... देखिये जरुरत पड़ी तो हम भी पलटी मारेंगे । ”

“कोई भरोसे के काबिल नहीं है । तुम भी भरोसे के नहीं रहे । तुम हमारे प्रतिनिधि थे, उनके हो गए !! तुम्हारा काम हमारी बात सरकार तक पहुँचाना है लेकिन तुम भोंपू बन गए ! लोकतंत्र चार पाँव की गाय थी अब दो पैरों वाला मुर्गा बना दिया ... चिकन । तुम्हें पता है ! खा गया सिस्टम तुमको । ऐसे कोई बिकता है ! हटाओ माइक, मुझे तुमसे कोई बात नहीं करना है ।“ हरिभाऊ खड़ीकर ने खड़खड़ाया   

“वोट किसे दोगे इतना तो बता दो प्लीज ।“

“किसको भी नहीं दूंगा ।“ वे आगे बढ़ गए ।

“पुरानी पेंशन मिलेगी तो दोगे क्या ?”

उन्हें ठीक से सुनाई नहीं दिया, बोले -“हड़के क्या बोला ये !? ... कुछ अच्छी बात बोली क्या ?“

“कुछ नहीं, भंकस मारता है खालीपीली । चल उधर चा पीते हैं अर्धा अर्धा कोप ।“

----


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

**वापसी में ह्रदय सम्राट

मुस्करा रहे हैं, जो काटते थे कभी